पटनाः
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के पीटी के पेपर लीक होने पर आयोग की ही लापरवाही सामने आई है। भोजपुर के कुंवर सिंह कॉलेज को सेंटर बनाया गया था, जबकि इस कॉलेज को 5 साल पहले ही हर परीक्षा के लिए बैन कर दिया गया था। ऐसे में आयोग के अफसर सवालों के घेरे में आ गए हैं। रविवार को पीटी परीक्षा के दौरान भी कुंवर सिंह कॉलेज में हंगामा हुआ।
रद्द की गई थी मान्यता
दरअसल, 5 साल पहले ही 2017 में ही कुंवर सिंह कॉलेज में सेंटर बनाने पर बैन कर दिया गया था। दो साल बाद 2019 में कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी की ओर से इसकी मान्यता भी रद्द कर दी गई थी। इसके बावजूद कुंवर सिंह कॉलेज में आयोग की ओर से BPSC 67वीं पीटी परीक्षा का सेंटर बना दिया गया।
अलग से दो कमरे में ली जा रही थी परीक्षा
दरअसल, उम्मीदवारों ने परीक्षा पत्र में हुई देरी और दो कमरे को बंद करके परीक्षा लेने के मामले को लेकर हंगामा किया। वहीं अलग से दो कमरे में परीक्षा लिए जाने का वीडियो भी सामने आ गया था। इसके बाद विवाद और भी बढ़ गया।